गोविंदघाट में सबद कीर्तन और अरदास के बाद रवाना हुए श्रद्धालु, यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में बना उत्साह–
गोविंदघाट, 24 मई 2025: गोविंदघाट से पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गए हैं। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। 25 मई को सुबह 10 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

गोविंदघाट गुरुद्वारे में सबद कीर्तन और अरदास के बाद श्रद्धालु घांघरिया के लिए रवाना हुए। हेमकुंड मैैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीतसिंह बिंद्रा ने श्रद्धालुओं को दुपट्टा भेंट कर रवाना किया। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है।