आम लोगों का वाहन होता तो सीज हो जाता, अब मंत्री के वाहन को कौन हटवाए, लगा रहा आधा घंटे तक जाम–
गोपेश्वर। चमोली जनपद के दौरे पर आए पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के वाहन से गोपेश्वर-कोठियालसैंण मोटर मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। दरअसल, बुधवार को सुबह करीब 10 बजे महाराज यहां संघ कार्यालय में पहुंचे हुए थे। जिस कारण उनका वाहन कार्यालय के बाहर ही खड़ा रहा। यहां सड़क बेहद संकरी होने के कारण आम लोगों की आवाजाही भी ठप पड़ गई। जंगल से हरी घास लेकर जा रही महिलाओं को भी मंत्री जी की मीटिंग समाप्त होने के बाद वाहन के चले जाने का इंतजार करना पड़ा। मौके पर पुलिस बल भी तैनात था, लेकिन मंत्री के वाहन को हटवाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। आम लोगों का कहना है कि यदि सामान्य व्यक्ति की ओर से वाहन को सड़क पर खड़ा किया जाता तो, पुलिस प्रशासन या परिवहन विभाग की ओर से वाहन का चालान के साथ ही सीज कर दिया जाता, लेकिन सरकारी वाहन कहीं भी खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए, चाहे वो आम वाहन हो या फिर सरकारी।
Ya absolutely right. In india there are many Minsters and many political peoples rule like a king. But in tuff time no Political minster and members help for poor people’s..!! I Don’t Support Any Political Party.
yass