कोविड वैक्सीनेशन के निरीक्षण के लिए निकले थे सीईओ, गैरहाजिर मिले प्रधानाचार्य और शिक्षक-
पौड़ी। शनिवार को स्कूल से गैरहाजिर रहना दो प्रधानाचार्यों और 20 शिक्षकों को महंगा पड़ गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर शिक्षकों और प्रधानाचार्य का तत्काल वेतन रोकने के आदेश दिए। शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण करने विभिन्न विद्यालयों में पहुंचे। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह, राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं, राइंका स्वीत, जनता इंटर कॉलेज जामणाखाल, राइंका श्रीनगर का निरीक्षण किया। राइंका खंडाह में प्रधानाचार्य और छह शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। जीआईसी दिखोल्यूं में प्रभारी प्रधानाचार्य और छह शिक्षक अनुपस्थित मिले। जीआईसी स्वीत में भी पांच शिक्षक गैरहाजिर मिले। जनता इंटर कॉलेज जामणाखाल में प्रभारी प्राचार्य मौजूद थे। लेकिन तीन शिक्षक अनुपस्थित थे। सीईओ डॉ. भारद्वाज ने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्य को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कई विद्यालयों में छात्र बिना मास्क के पहुंचे थे। स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए छात्र-छात्राएं कतारबद्घ भी नहीं मिले। नाराज होकर सीईओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दो प्रधानाचार्य और बीर शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।