अपने जेब से पैसे लगाकर लोगों को बांटी राशन, मास्क और सेनेटाइजर
गोपेश्वर। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बहुत लोगों और संस्थाओं ने लोगों को अलग-अलग तरह से मदद की। पीपलकोटी बिरही निवासी तारादत्त थपलियाल भी ऐसे लोगों में से एक थे, जिन्होंने अपने जेब से पैसे खर्च करके लोगों को अलग-अलग तरह से मदद की। जहां जिस चीज की जरूरत महसूस हुई वह तुरंत मदद के लिए पहुंच गए।
45 वर्षीय तारादत्त थपलियाल एक होटल व्यवसायी हैं। कोरोना काल में होटल बंद हो गए थे, तो तारा दत्त लोगों की मदद में जुट गए। उन्होंने 100 से अधिक परिवारों को 10 से 15 किलो राशन दी। लॉकडाउन में फंसे परवासी मजदूरों को भी वह लगातार मदद करते रहे। जहां भी उन्हें पता चलता कि किसी को मदद की जरूरत है तो वह तुरंत पहुंच जाते। उन्होंने बताया कि करीब 30 ऑक्सी मीटर और 1500 से अधिक मास्क और कई सेनेटाइजर भी वितरित किए। यहां तक कि जब कोई बाहर के लोगों को होटल में ठहराने से इनकार कर रहे थे तब उन्होंने ऐसे परेशान लोगों को अपने होटल में ठहराया। यदि किसी के पास पैसे नहीं होते तो वह उसे ठहराने के साथ ही उसकी हर संभव मदद करते। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने इस काम का कहीं भी प्रचार नहीं किया, चुपके से मदद करते रहे। उनका कहना है कि जब पूरा विश्व संकट में है तब सभी सक्षम लोगों को आगे आकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। यही सबसे अच्छा मानव धर्म है।