एक वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश —
हरिद्वार। वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ ऑडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के एक नेता के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। देखते ही देखते यह ऑडियो सबके मोबाइल फोन में तैरने लगा। पुलिस की जांच में पता लगा कि यहां महादेवपुरम कालोनी निवासी एक बजरंग दल का नेता वर्ग विशेष को लेकर भड़काऊ बयान दे रहा है। इस वायरल ऑडियो में बजरंग दल का नेता हिंदूओं से एकजुट होने की बात कह रहा है। वायरल आॅडियो को सुनने के बाद पुलिस को पता चला कि आॅडियो को वायरल करने के बाद माहौल के बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चुनावी समय में भड़काऊ भाषण देने के साथ ही किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।