चमोली के इस गांव में आटा खाने चक्की में घुस गया भालू का बच्चा, यहीं फंस गया–

by | Jan 22, 2022 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

वन विभाग के कर्मचारियों ने आठ माह के भालू के बच्चे को किया रेस्क्यू–
पोखरी। चमोली जनपद के पोखरी विकास खंड के चौंडी गांव में भालू का आठ माह का बच्चा बृहस्पतिवार रात को गांव की आटे की चक्की पर आटा खाने पहुंच गया और वहीं फंस गया। बाद में सूचना मिलने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के कर्मचारियों ने भालू के बच्चे का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। दरअसल, रात को भालू के साथ चल रहा उसका आठ माह का बच्चा आटा खाने के बहाने गांव के जगमोहन सिंह बुटोला की चक्की कक्ष में घुस गया। जब उन्हें भालू के घुसने का आभास हुआ तो उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन कर्मियों ने भालू के बच्चे को जाल में फंसाया और उसे जंगल में छोड़ दिया। क्षेत्र में भालू की पिछले लंबे समय से दहशत बनी हुई हे। ग्रामीणों ने वन विभाग से निजात दिलाने की मांग की। 

error: Content is protected !!