पहली बार आयोजित हुआ मिलन समारोह, भूतपूर्व सैनिक संगठन का हुआ विधिवत गठन–
रुद्रप्रयागः 16वीं गढ़वाल राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों ने रविवार को रुद्रप्रयाग में भव्य रुप से मिलन समारोह आयोजित किया। भूतपूर्व सैनिकों ने कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान देते हुए समारोह का आयोजन किया।
16वीं गढृवाल राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों ने नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन कर ऑडनेरी कैप्टेन महावीर सिंह को अध्यक्ष, सूबेदार गबर सिंह को उपाध्यक्ष, सूबेदार राजेंद्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष और नायक कमलेंद्र को सचिव पद पर नियुक्त किया गया। भूतपूर्व सैनिकों ने आगामी एक मार्च को आयोजित होने वाले 16वीं गढ़वाल राइफल्स के स्थापना दिवस को धूमधान से मनाने का निर्णय लिया है।
अध्यक्ष ऑडनेरी कैप्टेन महावीर सिंह ने पहाड़ के गांवों से लगातार हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि साल दर साल गांवों से पलायन हो रहा है, लेकिन हमें अपने भूतपूर्व सैनिकों पर गर्व है कि वे आज भी अपनी थाती-माटी से जुड़े हुए हैं। आज अधिकांश भूतपूर्व सैनिक अपने गांवों में ही हैं, उन्होंने पलायन नहीं किया है, यह हमारे लिए गौरव की बात है।
समारोह में श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के भूतपूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कैप्टेन राजमोहन, रघुवीर, ओम प्रकाश, देव सिंह, भरत सिंह, लाखन सिंह, बलवीर सिंह, कुंवर सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे। निर्णय लिया गया कि समय-समय पर संगठन की बैठक आयोजित कर पहाड़ की मूलभूत समस्याओं और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।