चमोली जनपद में तीन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस–

by | Jan 31, 2022 | चमोली, राजनीति | 0 comments

 पढें किन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, यहां भाजपा की मुसीबत नहीं हुई दूर– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद की तीनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को विधानसभा प्रत्याशियों के नाम वापसी के दिन कुल तीन प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम वापस लिए।

जिसमें कर्णप्रयाग विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विजय विष्ट एवं बद्रीनाथ विधानसभा से  निर्दलीय उम्मीदवार विकेश डिमरी, अनिल कुमार गुसाई ने अपने नाम वापस लिए। जबकि विधानसभा थराली से किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नही लिया गया।

कर्णप्रयाग में भाजपा के बागी टीका प्रसाद मैखुरी मैदान में ही डटे हुए हैं। 

error: Content is protected !!