गोपेश्वर पीजी कॉलेज में बीएड के नए सत्र में नौ फरवरी तक होंगे प्रवेश– 

by | Feb 1, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

वि‌श्वविद्यालय से जारी सूची में शामिल लोग इन दस्तावेजों को साथ लाकर कराए अपना पंजीकरण– 

गोपेश्वर: नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बीएड के नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाविद्यालय की ओर से बताया गया है कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूची के अंतर्गत आने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थी अपने सभी अभिलेख (शैक्षिक, अधिभार, जाति) प्रमाण पत्रों के साथ बीएड विभाग में चार फरवरी तक पंजीकरण करवाएं।

वरीयता सूची में आने वाले अभ्यर्थी नौ फरवरी तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय के कॉर्डिनेटर डा. दर्शन सिंह नेगी ने बताया कि अभ्यर्थी आवश्यक रुप से अपने वा‌ंछित दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में पहुंचें। 

error: Content is protected !!