गांव-गांव घूम रही ददा देवेश नौटियाल के प्रचार की टोली, कभी डांगी तो कभी डडोली–
अगस्त्यमुनिः कड़ाके की ठंड के बीच बृहस्पतिवार को भी केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ददा देवेश नौटियाल ने पठालीधार क्षेत्र में जनसंपर्क कर मातृशक्ति और युवाओं से आशीर्वाद लिया।
ग्राम सभा डांगी और पठालीधार में प्रचार के दौरान ददा देवेश नौटियाल ने मातृशक्ति को वचन दिया कि उनके बेरोजगार बच्चों को वे रोजगार दिलाएंगे। बारिश के बीच छाता लेकर ग्रामीण भी ददा देवेश नौटियाल के प्रचार में खड़े दिखे।
ददा के प्रचार में लगी महिलाओं की टोली भी गांव-गांव में भ्रमण कर प्रचार कर रही हैं। प्रचार टोलियां चोपता, दशज्यूला, दुर्गाधार, कर्णधार, सिल्ली, अगस्त्यमुनि, रुमसी, भौंसाल, जयकंडी, डांगी, पठालीधार, डडोली, सिनघाटा, कोटी, फलई, गदनू आदि गांवों में घूम रही है। ददा देवेश नौटियाल के पूर्व में कई युवाओं को दिए रोजगार से लोग गदगद हैं।
बृहस्पतिवार को दिनभर बारिश का दौर रहा, जिससे ठंड बड़ गई है, इसके बावजूद भी ददा देवेश नौटियाल को सुनने के लिए गांव-गांव से लोग उमड़ पड़े।