बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर में अचानक धू-धूकर जली कार– 

by | Feb 5, 2022 | चमोली | 0 comments

अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई कार, लोगों ने दो सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला– 

रुद्रप्रयागः बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क के ऊपरी तरफ पहाड़ी से टकरा गई। इस दौरान कार में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाल दिया।

दोनों सवारों पर चोटें भी आई हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि गौचर की ओर जा रही कार में अचानक खराबी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर रही लहरा कर चलने लगी, देखते ही देखते कार हिल साइड टकरा गई, कार में बैठे दो लोगों को चोटें आई हैं। 

error: Content is protected !!