केदारनाथ सीट पर इस निर्दलीय प्रत्याशी ने त्रिकोणीय बना दिया मुकाबला–

by | Feb 9, 2022 | राजनीति, रूद्रप्रयाग | 0 comments

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बेहद दिलचस्प बनी केदारनाथ सीट, दलों की धड़कनें बढ़ा रहा यह निर्दलीय प्रत्याशी– 

अगस्त्यमुनिः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार केदारनाथ ‌सीट सबसे दिलचस्प बनी हुई है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी ददा देवेश नौटियाल राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को टक्कर दे रहा है, जिससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। देवेश नौटियाल छात्र राजनीति के बाद अब सक्रिय राजनीति में उतर आया तो कई बेरोजगारों की टोली उनके समर्थन में जुट गई। अब केदारनाथ सीट पर मुकाबला दिलचस्प बन गया है। 

आपको बता दें कि भगवान केदारनाथ की केदारपुरी वर्ष 2013 की आपदा में तहस-नहस हो गई थी, तब उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार थी, बाद में केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने केदारपुरी को संवारने का जिम्मा उठाया, यहां करोड़ों रुपये विभिन्न चरणों में खर्च किए गए, लेकिन वर्ष 2017 में यहां कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भाजपा को पछाड़कर जीत दर्ज की।

इस बार भाजपा ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है। भाजपा केदारनाथ में हुए पुर्ननिर्माण कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है, वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी देवेश नौटियाल बिना किसी राजनीतिक पद और संरक्षण के युवा बेरोजगारों को दिए रोजगार को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में इस बार आम आदमी पार्टी की धमक और अन्य निर्दलियों की दावेदारी भी राष्ट्रीय पार्टियों को खासा नुकसान पहुंचा रही हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में आज भी स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, संचार जैसे मुद्दे हावी हैं। प्रत्याशी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। 

error: Content is protected !!