राजेंद्र भंडारी ने कहा- भाजपा के राज में विकास के सभी काम पड़े ठप, बेरोजगारी बढ़ी–
गोपेश्वरः बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने बृहस्पतिवार को जोशीमठ क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार किया, लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा। उन्होंने भाजपा पर महंगाई और बेरोजगारी के आरोप लगाए। कहा कि भाजपा कार्यकाल में विकास के सभी काम पठ पड़े हैं, बेरोजगारी बढ़ी है, लोगों को अब झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे प्राइमरी स्कूल खोलने की बातों पर ही अटके हैं, और कांग्रेस सरकार बनने पर चमोली में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी, विधानसभा क्षेत्र के विकास पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज कांग्रेस की देन है, जोशीमठ क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र कांग्रेस सरकार ने घोषित किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास के काम तेजी से कराए जाएंगे।
भंडारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुबह पांडुकेश्वर, लामबगड़ में भी ग्रामीणों से संपर्क किया। वहीं दशोली विकासखंड के कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।