गर्व से रुद्रप्रयाग जिले का नाम हुआ ऊंचा, इससे पहले भी निकल चुके यहां ऐसे लाल–
रुद्रप्रयागः रुद्रप्रयाग जनपद के गुनाऊं गांव के शिव प्रसाद भट्ट के सुपुत्र प्रांसूर्य भट्ट का चयन एनडीए में हुआ है। प्रांसूर्य की इस सफलता पर गुनाऊं गांव के साथ ही जनपद में खुशी की लहर है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ाई के साथ ही प्रांसूर्य ने यह सफलता हासिल की है।
प्रांसूर्य का बचपन से ही डिफेंस सर्विस में जाने का सपना था, आज कड़ी मेहनत के बूते इस ऊर्जावान युवा का सपना साकार हो गया है। प्रांसूर्य मूल रूप से ग्राम गुनाऊं तिलवाड़ा के रहने वाले हैं किंतु लम्बे समय से उनके माता-पिता रुद्रप्रयाग में ही रहते हैं। उन्होंने एनडीए के लिए निरंतर मेहनत की और इस कामयाबी को हासिल कर सके।
प्रांसूर्य ने बताया कि नेशनल डिफेंस सर्विस में जाने का उनका सपना था वह आज पूरा हुआ है। प्रांसूर्य के पिता शिव प्रसाद भट्ट ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हो गए हैं जबकि उनकी माता प्रावि रौठिया में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है। प्रांसूर्य का पांच भाई बहिनों का परिवार है। उनकी एक बहिन डॉक्टर है।