28 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा, शिक्षा महकमे ने की तैयारी शुरू– 

by | Feb 11, 2022 | देहरादून, शिक्षा | 0 comments

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में हुई बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक, पढ़ें, कब होंगे कौन से विषय के पेपर– 

देहरादूनः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2022 की लिखित परिक्षाएं 22 मार्च से 18 अप्रैल तक संचालित होंगी। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रेस विज्ञिप्त जारी कर बताया कि 28 मार्च को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हाईस्कूल हिंदी और अपराह्न दो से पांच बजे तक इंटरमीडिएट हिंदी, कृषि हिंदी (केवल कृषि-भाग दो के लिए) की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार 29 को नियत समय पर हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत और इंटरमीडिएट की ड्राइंग व पेंटिंग,

30 मार्च को इंटरमीडिएट की भूगोल, भूगर्भ विज्ञान,

31 को हाईस्कूल विज्ञान तथा इंटरमीडिएट की जीवविज्ञान,

1 अप्रैल को हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत (गायन) व इंटरमीडिएट की इतिहास, व्यावसायिक अध्ययन,

4 अप्रैल को हाईस्कूल गृहविज्ञान व इंटरमीडिएट की गणित विषय,

5 अप्रैल को हाईस्कूल के गणित व इंटरमीडिएट की राजनीतिक विज्ञान,

6 अप्रैल को हाईस्कूल की परीक्षा नहीं है, जबकि इंटरमीडिएट की ‌हिंदुस्तानी संगीत (गायन) की परीक्षा आयोजित होगी।

7 अप्रैल को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान व इंटरमीडिएट का मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, भौतिक विज्ञान,

8 अप्रैल को हाईस्कूल का उर्दू और इंटरमीडिएट की समाज शास्त्र,

9 अप्रैल को हाईस्कूल की संस्कृत और इंटरमीडिएट की अंग्रेजी,

11 अप्रैल को हाईस्कूल की अंग्रेजी व इंटरमीडिएट की संस्कृत, पंजाबी,

12 अप्रैल को हाईस्कूल की रंजन कला व इंटरमीडिएट की उर्दू, रसायन विज्ञान,

13 अप्रैल को हाईस्कूल की पंजाबी, बंगाली व इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र, कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र-केवल कृषि भाग के लिए, 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे से सुबह साढ़े दस बजे तक हाईस्कूल की सूचना प्रोद्योगिकी, व्यापारिक तत्व, बहीखाता एवं लेखा शास्त्र, कृषि तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, तथा 18 अप्रैल को इंटर गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी। 

error: Content is protected !!