पढ़ें किस विधानसभा से क्या रहा मतदान का उत्साह, प्रत्याशियों की जीत-हार में निर्णायक रहेंगी महिलाएं–
गोपेश्वरः विधानसभा चुनाव में चमोली जनपद की तीनों विधानसभाओं में महिला मतदाताओं ने बंपर मतदान किया है। यहां तीनों विधानसभा में महिला मतदाता पुरुषों के मुकाबले काफी आगे रहे। लिहाजा तीनों विधानसभाओं में निर्णायक मतदाता महिला ही रहेंगी।
महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 10.73 प्रतिशत अधिक मतदान किया। बदरीनाथ विधानसभा के 102928 मतदाताओं में महिला 49499 और पुरुष 52626 मतदाता थे, जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 67.9 और पुरुषों का प्रतिशत 60.6 रहा। थराली के 102707 मतदाताओं में महिला 49840 और पुरुष 52867 थे, यहां पर महिलाओं का मत प्रतिशत 65.3 और पुरुषों का मत प्रतिशत 53.9 रहा।
कर्णप्रयाग में 93880 में से 46822 महिला और 47058 पुरुष मतदाता थे, यहां महिलाओं का मत प्रतिशत 67 और पुरुषों का मत प्रतिशत 53.5 रहा। पूरे जिले में 56 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, जबकि 66.73 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जिले का कुल मतदान प्रतिशत 61.37 रहा।