गोपेश्वर पुलिस मैदान में आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर– 

by | Feb 18, 2022 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

स्वास्थ्य शिविर में ये चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं, दूरस्थ क्षेत्र के मरीजों को पहुंचेगा लाभ– 

गोपेश्वर। नगर क्षेत्र में स्थित संजीवनी हेल्थ केयर एवं अरिहंत हॉस्पिटल देहरादून के संयुक्त प्रयासों से 20 फरवरी को गोपेश्वर पुलिस मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। संजीवनी हेल्थ केयर के प्रबंधक भागवत प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि सीमांत जनपद होने के कारण कई मरीजों को उचित स्वास्थ्य परामर्श और त्वरित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है, जिसके लिए उन्हें श्रीनगर, देहरादून जाना पड़ता है। इसी को देखते हुए यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। भविष्य में जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच की जाएगी।

संजीवनी हेल्थ केयर की ओर से पहली बार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के आयोजन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। 

error: Content is protected !!