ददा देवेश नौटियाल ने कहा-मेरा प्रयास और कर्म किसी परिणाम की प्रतीक्षा नहीं करेगा, पढें, और क्या-क्या कहा–
अगस्त्यमुनिः बेहद रोमांचक, उत्साह और उल्लास से भरे इस विधानसभा चुनाव में अब हार-जीत की गणित भी शुरू हो गई है। केदारनाथ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ददा देवेश नौटियाल ने केदारघाटी की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास और कर्म किसी परिणाम की प्रतीक्षा नहीं करेगा, लेकिन केदारघाटी की जनता का जो सहयोग मिला, उससे मैं धन्य हो गया हूं, उन्होंने कहा कि–
सभी केदारघाटी के जन-मानस को में अपने ह्रदयतल की गहराइयों से नमन करता हूँ, जिन्होंने इस चुनाव में विगत एक महीने से ज़्यादा समय तक अपनी सहभागिता दी और वर्तमान में भी दे रहे हैं। प्रत्यक्ष और परोक्ष आप की प्रतिभागिता ही थी, कि जिसने इस चुनाव को पूरे देश- प्रदेश में एक अलग ही रोमांच और आकर्षण प्रदान किया, आप सभी जागृत मतदाताओं का उत्साह और उमंग अब किसी विशेषण के आधीन नहीं रह गया है। शेष मेरा प्रयास और कर्म किसी परिणाम की प्रतीक्षा नहीं करेगा….