महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां वितरित की गई–
गोपेश्वरः पुलिस लाईन गोपेश्वर में संजीवनी हेल्थ केयर और अरिहन्त हास्पिटल देहरादून द्धारा आयोजित किए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दूर-दराज के गांवों से पहुंचे मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
श्रीमती अलकनन्दा अशोक अध्यक्षा उपवा की प्रेरणा से पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारी गणों एंव उनके पारिवारिक सदस्यों को शारीरिक रुप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चों एवं पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु अरिहन्त हास्पिटल देहरादून द्धारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पर्वतीय जनपद होने के कारण व जनपद में चिकित्सीय संसाधनों की कमी के कारण जनपद के दूरस्थ क्षेत्रो से आये लोगो द्धारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में अरिहन्त चिकित्सालय देहरादून से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओ,बच्चों एवं पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।