कार में सवार थे शिक्षक, पुलिस और रेस्क्यू टीम ने खाई से घायल को निकाला, रेस्क्यू जारी–
कोटद्वारः मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर गुमखाल के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसमें दो महिलाएं और एक शिक्षक है, जबकि दो अन्य सवार गंभीर घायल हुआ है। खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि इस कार से क्षेत्र के शिक्षक स्कूल जा रहे थे, मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। जिस स्थान पर वाहन दुर्घटना हुई है, वहां सड़क भी सही स्थिति में थी, अब दुर्घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है।