चमोलीः सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले 55 लोगों का किया चालान–

by | Feb 23, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

चमोली पुलिस ने इन क्षेत्रों में चलाया धूम्रपान के खिलाफ अभियान, 3800 रुपये जुर्माना वसूला– 

चमोलीः धूम्रपान के खिलाफ चमोली पुलिस ने अभियान शुरू किया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्र पान करने वाले और शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू और बीड़ी सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लोगों के चालान किए।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर स्कूल/कॉलेजों के 100 मीटर की परिधि के अंदर बिना चेतावनी बोर्ड के सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों और सावर्जनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

इस दौरान 55 लोगों का चालन किया गया, जिनसे 3800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी बोर्ड लगाने और 18 साल से कम उम्र के युवाओं को तंबाकू, गुटखा, बीड़ी व सिगरेट नहीं बेचने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!