चमोली- माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की तैयारियां शुरू–
संकुल परीक्षा समिति ने तैयारियां की शुरू, पढ़ें, कब से शुरू होंगी परीक्षाएं-
गोपेश्वरः चमोली जनपद के समस्त माध्यमिक स्तर के शासकीय व अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 9 मार्च से जनपदीय वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होगी।
संकुल परीक्षा समिति के सचिव/राइंका अलकापुरी के प्रधानाचार्य डीएस भंडारी ने कहा कि वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र 7 मार्च को जनपदीय संकुल केंद्र राइंका अलकापुरी से वितरित किए जाएंगे। वहीं, चमोली जिले का शिक्षा विभाग जनपदीय वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।