शादी का सामान लेकर आ रही थी यूटिलिटी, मातम में बदल गई शादी की खुशी–
नई टिहरीः जनपदके नैनबाग तहसील क्षेत्र के बेल-परोगी मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात करीब नौ बजे एक यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और वाहन में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। ये लोग विकासनगर से शादी का सामान लेकर अपने गांव बेल परोगी वापस लौट रहे थे। बेलगांव के समीप आते ही अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, स्थानीय ग्रामीणों को जब दुर्घटना की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मौके पर दौड़े।
मौके पर राजस्व विभाग की टीम के साथ ही 108 सेवा वाहन भी पहुंचा। रात के अंधेरे में किसी तरह ग्रामीणों की मदद से राजस्व विभाग की टीम ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में गोविंद सिंह उम्र 48 वर्ष पुत्र मंगत सिंह निवासी ग्राम बेल मल्ला, राजेश, उम्र 32 वर्ष पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम सड़क तल्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मनोज राणा, उम्र 28 वर्ष और बलवीर सिंह, उम्र 45 वर्ष, दोनों सड़क तल्ला गांव निवासी, कुंवर सिंह, उम्र 65 वर्ष निवासी बेल तल्ला घायल हो गए। हैं। बलवीर सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने दून अस्पताल रेफर किया है। इस दुर्घटना से शादी की खुशी मातम में बदल गई।