चलाया जा रहा टीवी मुक्त भारत अभियान, जन जागरुकता से होगा टीवी का उन्मूलन–
चमोलीः राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 24 मार्च 2022 से 14 अप्रैल 2022 टीवी मुक्त भारत अभियान कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें जिले के समस्त हेल्थ वैलनेस सेंटर में विभिन्न गतिविधियां चलाए जा रहे हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर उमा रावत ने बताया कि जिले के समस्त वैलनेस सेंटर में टीवी मुक्त भारत अभियान की गतिविधियां चलाई जा रही है जिसमें टीवी स्क्रीनिंग एवं टीवी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न वैलनेस सेंटर में जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी द्वारा गतिविधि सुचारू रूप से चलने के लिए माउंटरिंग भी की जा रही है।