गोपेश्वर। निजमुला घाटी के गांवों में भी पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। गांवों में सालों पहले बिछाई पेयजल लाइनों का सुधारीकरण कार्य न होने से अब पेयजल किल्लत होने लगी है। घाटी के गाड़ी गांव में 47 साल पुरानी पेयजल लाइन अब जीर्णशीर्ण हो गई है। जिससे गांव में पानी की किल्लत होने लग गई है। ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही 15 दिन में मामले में उचित कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
गाड़ी गांव में वर्तमान में 100 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। गांव के लिए सप्लाई हो रही पेयजल लाइन से पानी की सुचारु सप्लाई नहीं हो पा रही है। गांव के दो विद्यालयों में भी इसी लाइन से पानी की आपूर्ति होती है। जल जीवन मिशन के तहत इसी लाइन से सभी परिवारों को कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। जबकि 40 परिवारों के निजी कनेक्शन भी हैं। तीन किमी लंबी इस पेयजल लाइन में जगह-जगह लीकेज हो रहा है। जिससे गांव में काफी कम पानी आ रहा है। मार्च माह से ही गांव में पानी की किल्लत हो रही है। ऐसे में मई-जून में समस्या और भी विकराल हो जाएगी।
ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मांग की है कि 15 दिन के अंदर लाइन की मरम्मत की जाए। साथ ही इसके पुनर्गठन की योजना बनाई जाए। यदि १५ दिनों के अंदर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी, एनएस गड़िया, तारेंद्र सिंह, कुंवरी देवी, मधु देवी, फ्यंूली देवी, विजयया देवी, कमला देवी, ममता देवी आदि शामिल रहे।