चारधाम यात्रा पड़ावों पर पीआरडी जवानों को दी जाएगी ये खास जिम्मेदारी–

by | Apr 23, 2022 | चमोली, चारधाम, प्रशासन | 0 comments

यात्रा मार्ग पर आपदा से निपटने के लिए किया जा रहा जवानों को प्रशिक्षित, नैनीताल भेजे–

गोपेश्वरः चारधाम यात्रा मार्ग पर पीआरडी जवानों को खास जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. पड़ावों में पीआरडी जवान आपदा मित्र के रुप में भी तैनात होंगे.  जनपद के 100 पीआरडी जवानों को नैनीताल में आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जवान तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए जगह-जगह तैनात रहेंगे, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके,

बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बरसात में कई बार हाईवे भूस्खलन से बाधित हो जाता है, ऐसे में तीर्थयात्रियों को जगह-जगह अपने वाहनों में ही हाईवे खुलने का इंजतार करना पड़ता है, कई बार तीर्थयात्री भूस्खलन क्षेत्र में ही फंस जाते हैं, उन्हें सकुशल सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए पीआरडी के जवानों को आपदा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, नैनीताल में पीआरडी के 25-25 जवानों का बैच प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. जिला युवा कल्याण अधिकारी एसएस भंडारी ने बताया कि यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था संभालने के साथ ही पीआडी जवान आपदा प्रबंधन का जिम्मा भी संभालेंगे. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. 

error: Content is protected !!