चमोलीः  साइबर ठगी की शिकार हुई महिला, पुलिस ने खाते में लौटाई धनराशि–

by | Apr 27, 2022 | कार्रवाई, चमोली, ठगी | 0 comments

साइबर ठग ने फोन पर झांसे में लेकर महिला से ली थी बैंक खाते की निजी जानकारी–

चमोलीः  चमोली जनपद में एक महिला साइबर ठगी की शिकार हो गई, महिला की शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खाते में ठगी की रकम को वापस करा दिया है,

पुलिस के अनुसार एक सप्ताह पहले मूसों गैरसैंण गांव निवासी सोनी देवी ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है, महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बाल विकास परियोजना अधिकारी बताया, कहा कि उनका बच्चा हुआ है तो उन्हें रुपये मिलने हैं, इसके लिए उसने महिला से उसकी बैंक व अन्य जानकारी मांगी, महिला के मोबाइल फोन पर ओटीपी नंबर आया, जिसे साइबर ठग ने मांगा, महिला द्वारा ओटीपी नंबर बताने के तुरंत बाद उसके खाते से 32000 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित महिला ने पूरी घटना पुलिस के सामने रख दी, पुलिस ने तकनीकी मदद से ठगी की रकम को महिला के खाते में वापस करा दिया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को साइबर ठगों से जागरुक रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक की डिटेल न देने की सलाह दी है.

error: Content is protected !!