चमोलीः प्रदेश में फिर प्रथम स्थान पर आया चमोली जनपद–

by | May 2, 2022 | चमोली, जागरुकता, स्वास्थ्य | 0 comments

कोविड टीकाकरण में 12 से 14 साल के बच्चों का शत प्रतिशत लक्ष्य किया हासिल–

चमोलीः प्रदेशभर में चमोली जनपद को कोविड टीकाकरण में प्रथम स्थान पाया है. स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से कोविड टीकाकरण में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है, जिसके चलते 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए चमोली जिला प्रदेश में पहले नंबर पर आ गया है.

12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले को 13356 टीकाकरण का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष 30 अप्रैल तक जिले में 13821 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है, लक्ष्य से अधिक टीकाकरण होने पर चमोली जिला इस आयु वर्ग के टीकाकरण में प्रदेश में पहले स्थान पर है, जबकि 94.7 प्रतिशत के साथ बागेश्वर दूसरे और 91.5 प्रतिशत के साथ टिहरी जिला तीसरे स्थान पर है, प्रदेश में इस आयु वर्ग के टीकाकरण का प्रतिशत 61.8 है, यही नहीं जिले में इस आयु वर्ग में 7385 बच्चों को टीके की दूसरी डोज भी लग चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 53.4 प्रतिशत है, दूसरी डोज के मामले में भी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है. 

error: Content is protected !!