जाम खोलने में जुटे पुलिस के जवान, संकरी सड़क होने के कारण आमने-सामने आई यात्रा बसें-
-जोशीमठः बदरीनाथ हाईवे पर बृहस्पतिवार को देर शाम झड़कुला से जोशीमठ तक यात्रा वाहनों का लंबा जाम लग गया है, पुलिस की ओर से जाम को हटाने के लिए जोशीमठ नगर में वाहनों को रोका गया है, हेलंग से जोशीमठ तक बदरीनाथ हाईवे बेहद संकरा है, जिससे यहां बार-बार जाम की स्थिति बन रही है, पुलिस की ओर से देर शाम साढ़े सात बजे वाहनों की धीरे-धीरे आवाजाही कराने का काम भी शुरू हो गया है, अभी हेलंग से जोशीमठ तक हाईवे पर जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं। पुलिस
की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रही यात्रा बस हाईवे पर फंस गई थी, जिससे देखते ही देखते हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया, शाम साढ़े सात बजे जोशीमठ पुलिस की ओर से बदरीनाथ की ओर से आ रहे वाहनों को जोशीमठ में ही रोककर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई है, हालांकि हाईवे को सुचारु होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। हाईवे पर लगे लंबे जाम से तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.