केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा के पुराने सभी रिकार्ड टूटे, सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक तीर्थयात्रियों का हुजूम–
केदारनाथः इस बार केदारनाथ धाम में पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की संख्या पुराने सभी रिकार्ड तोड़ रही है। धाम में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पहले एसडीआरएफ की तैनाती की गई, अब तीर्थयात्रियों के भारी हुजूम को देखते हुए एनडीआरएफ की तैनाती करने की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार केदारनाथ की तीर्थयात्रा की मॉनेटरिंग कर रहा है. तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन को भी खूब पसीना बहाना पड़ रहा है, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, रामपुर जैसे प्रमुख पड़ावों में तीर्थयात्रियों को रोका जा रहा है। स्थानीय लोगें का कहना है कि ऐसी तीर्थयात्रा पहले कभी नहीं देखी, हेलकॉप्टर से लेकर पैदल यात्रा पथ फुल चल रहे हैं.
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ में यात्रा व्यवस्था का जायजा लेते हुए तैनात पुलिस बल को जरूरी निर्देश दिए हैं. यात्रा को सुचारु, सुगम और सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है. शीघ्र केदारनाथ में एनडीआरएफ की तैनाती की जाएगी, रुप्रयाग आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, सोनप्रयाग से शाम तीन बजे तक 15700 यात्रियों को केदारनाथ के लिए छोड़ा गया। बृहस्पतिवार को 19230 तीर्थयात्रियों ने केदार बाबा के दर्शन किए हैं. छह मई को केदारनाथ के कपाट खुले थे, अभी तक 134044 तीर्थयात्री केदारबाबा के दर्शन कर चुके हैं.