इस प्रवक्ता ने दक्षिणा के रुप में मांगा संस्कृत महाविद्यालय के लिए बजट–

by | May 15, 2022 | घोषणा, चमोली | 0 comments

जोशीमठ नृसिंह मंदिर में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दिया महाविद्यालय को तोहफा-

जोशीमठः नृसिंह जयंती के मौके पर जोशीमठ पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री बदरीनाथ वेदवेदांग राजकीय संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ को अपनी निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने मंदिर समिति को भी दस लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अपनी निधि के आवंटन का शुभारंभ वे जोशीमठ नृसिंह मंदिर से कर रहे हैं. श्री बदरीनाथ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के प्रवक्ता आचार्य डा. प्रदीप सेमवाल नृसिंह जयंती के दौरान मंदिर में यज्ञाचार्य रहे, देर रात तक नृसिंह मंदिर में ध‌ार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद डा. प्रदीप सेमवाल ने राज्यसभा सांसद से महाविद्यालय में कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए बीस लाख के बजट की मांग की, जिसको संसद ने स्वीक‌ार कर लिया,

उन्होंने मंदिर प्रांगण में दस लाख रुपये महाविद्यालय में सभागार निर्माण व दस लाख रुपये मंदिर समिति को दिए जाने की घोषणा की. यज्ञाचार्य डा. प्रदीप सेमवाल ने कहा कि महाविद्यालय में सभागार की कमी भी पूर्ण हो जाएंगी. यज्ञ, हवन में महाविद्यालय के पंडित जनार्दन सती, गौरव भट्ट, भुवन जोशी, आयुष सती, राकेश ममगाईं, दिनेश सती, कमलेश त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, मनीष डिमरी, लक्ष्मी जोशी, राहुल नौटियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया.

error: Content is protected !!