बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर निरीक्षण के दौरान दस दुकानदारों सौंपे नोटिस–

by | May 21, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

 बिना लाइसेंस दुकान संचालित करने पर तीन व्यवयायियों को भी थमाया नोटिस–

चमोलीः बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वाट माप का सत्यापन न करने पर दस दुकानदारों को नो‌टिस थमाए गए। बिना लाइसेंस के दुकान संचालित कर रहे तीन दुकानदारों को भी नोटिस दिए गए। इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट मालिकों को कीचन में नियमित साफ-सफाई रखने, कर्मचारियों के बाल और नाखून कटवाने और लाइलेंस को डिस्प्ले में लगवाने के निर्देश दिए गए।

जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी शशि फरस्वाण ने दुकानदारों को दुकानों में नियमित साफ-सफाई के निर्देश‌ दिए। कालातीत खाद्य सामग्री को नष्ट करने के लिए कहा गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने कई दुकानों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने होटलों में कीचन का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने अब यात्रा मार्ग पर नियमित औचक निरीक्षण करने की बात कही। जोशीमठ, गौचर, कर्णप्रयाग, बदरीनाथ व अन्य कस्बा क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। 

error: Content is protected !!