राइंका टंगसा में आयोजित हुआ प्रतिभा दिवस कार्यक्रम–

by | May 21, 2022 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

 मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अव्वल छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत– 

गोपेश्वरः राजकीय इंटर कॉलेज टंगसा में शनिवार को प्रतिभा दिवस कार्यक्रम भव्य रुप से आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की जमकर तारीफ की और अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यहां के छात्रों में अनुशासन और प्रतिभा है। इस दौरान महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। ग्राम सभा कठूड़ के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद थपलियाल, गंगा सिंह रावत, मदन मोहन डिमरी, टीएस रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील नाथन बिष्ट, मीना रावत, शर्मिला डिमरी, प्रतिभा, एचएल टम्टा, आरके टम्टा के साथ ही पीटीए अध्यक्ष, सरपंच भरत बिष्ट टंगसा, महिला मंगल दल टंगसा, महिला मंगल दल कठूड़ व अध्यक्ष ऊषा कनवासी, बबीता, गंगोत्री, चेतना, प्रमिला व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।  

error: Content is protected !!