जोशीमठः कोई बूंद-बूंद को तरसे, तो कोई कर रहे अपनी क्यारियों की सिंचाई– 

by | May 30, 2022 | आंदोलन, चमोली, पेयजल | 0 comments

जल संस्थान कार्यालय पर फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा, पेयजल के दुरुपयोग की हो जांच, नियमित पानी की मांग की– नगर पालिका जोशीमठ के रविग्राम वार्ड में स्थानीय लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं, कुछ लोग पेयजल लाइन पर ही मोटर लगाकर पानी सप्लाई कर रहे हैं, कई लोग तो पीने के पानी का दुरुपयोग कर अपने घर की क्यारियों में फल, सब्जी की सिंचाई कर रहे हैं। सोमवार को वार्ड की महिलाओं और पुरुषों ने जल संस्थान कार्यालय में जाकर खूब हंगामा मचाया।

उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की जो पीने के पानी का मिसयूज कर रहे हैं। रविग्राम वार्ड में लगभग 150 परिवार निवासरत हैं। यहां पानी की नियमित सप्लाई न होने और पीने के पानी के दुरुपयोग पर पालिका सभासद समीर डिमरी के नेतृत्व में स्थानीय लोग जल संस्थान में पहुंच गए। उन्होंने यहां अधिकारियों व कर्मचारियों को खूब खरी-खरी सुनाई।

उन्होंने कहा कि वार्ड में पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। जब पानी आ भी रहा है तो कुछ लोग मोटर लगाकर सभी पानी एकत्रित कर रहे हैं, जिससे अन्य परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है। कुछ लोग तो पीने के पानी से सिंचाई तक कर रहे हैं। वार्ड निवासी पूजा, सुरेशी, मधुली, कुशल सिंह और मनोज सिंह का कहना है कि पानी की आपूर्ति करना मुश्किल बना हुआ है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को शीघ्र मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने और सभी परिवारों को नियमित पानी सप्लाई करने की मांग की है। 

error: Content is protected !!