पानी के लिए मचा हाहाकार, कहीं नलों से टपक रहा गंदा पानी– 

by | Jul 8, 2022 | चमोली, पेयजल | 0 comments

गोपेश्वर में लोग पेयजल की समस्या से परेशान, अमृत गंगा पेयजल योजना बनी शोपीस– 

गोपेश्वरः गोपेश्वर नगर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। रात को हो रही बारिश से अमृत गंगा में पानी के साथ मिट्टी भी बहकर आ रही है। जल संस्थान द्वारा इसी पानी को सीधे नलों में टेप कर सप्लाई किया जा रहा है। कई मोहल्लों में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है, जिससे लोग प्राकृतिक पेयजल स्रोतों पर भटक रहे हैं। 

करोड़ों रुपये खर्च कर जल निगम ने अमृत गंगा पेयजल योजना का निर्माण किया। लेकिन पेयजल लाइन के वितरण में घोर लापरवाही की गई है। पेयजल योजना पर फिल्टर की व्यवस्था नहीं है। जनप्रतिनिधि कई बार जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से शुद्घ पेयजल सप्लाई की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है।

कहीं यदि पेयजल की सप्लाई हो भी रही है तो वहां दूषित पानी आ रहा है। इससे लोग पीना तो दूर कपड़े धोले के काम में भी नहीं ला पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि शीघ्र जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर नगर में पेयजल की सुचारु व्यवस्था की जाए। 

error: Content is protected !!