हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष भोले जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया–

by | Jul 27, 2022 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

 कहीं छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य-पुस्तक तो कहीं काटे गए केक– 

चमोली: चमोली जनपद में इन दिनों जगह-जगह हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष भोले जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कहीं छात्र-छात्राओं को पाठय-पुस्तकें वितरित की जा रही हैं, तो कहीं वृद्घजनों को कंबल और छाते वितरित किए जा रहे हैं। बुधवार को सेवा ही सम्मान कार्यक्रम के तहत  हंस फाउंडेशन के अद्ययक्ष भोले जी महाराज के जन्म दिवस को भब्य तरीके से मनाया गया। आश्रम पद्यति स्कूल मैठाणा में बच्चो को फल मिठाई ओर केक खिलाकर नोट बुक वितरित की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों दौरा हंस फाउंडेशन के धन्यवाद किया गया।

स्कूल प्रबन्धन की ओर से मीना आर्य ने बताया कि निराश्रित ओर गरीब बच्चे पढ़ने आते है. सरकार की ओर से उन्हें सभी सुविधाएं  मुहैया कराई जाती है. और हंस फाउंडेशन की ओर से भोले महाराज का जन्म दिन बच्चो के बीच मनाकर बच्चो के बीच जो खुशी बाटने का कार्य वह काबिले तारीफ है. इस दौरान स्कूल के शिक्षक रश्मि सजवाण, भरत सिंह राणा, हंस फाउंडेशन की ओर से सुरेंद्र रावत (अंशु), सूर्या पुरोहित, राम सिंह, राहुल रावत, मनोज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

वहीं, जोशीमठ के रविग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ हंस फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने  भोले जी व माता मंगला के जन्मोत्सव सप्ताह पर कापियां वितरित की गई। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी भोले जी महाराज जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान श्री भोले जी महाराज को जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई दी और उनके दीर्घायु की कामना की। बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा नेगी , अध्यापिका पुष्पा बड़वाल, कमल नयन सिलोड़ी, प्रदीप भंडारी और महादीप पंवार मौजद रहे। ‌जन्मोत्सव पर केक भी काटा गया। 

error: Content is protected !!