सम्मानः चमोली की दो शिक्षिकाओं को मिला देवभूमि‌ शिक्षा  उत्कृष्ठता सम्मान– 

by | Sep 24, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

दो श्रेणियों में दिया गया सम्मान, शिक्षकों व प्रिंसिपल को दिया गया सम्मान–

हल्द्वानीः अमर उजाला और देवभूमि फाउंडेशन की ओर से एक सम्मान समारोह में 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान पर उन्हें देवभूमि उत्कृष्ठता सम्मान से नवाजा गया। चमोली जनपद से राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बीणा पोखरी की शिक्षिका कुसुमलता गड़िया और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालखिला की शिक्षिका जया चौधरी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। ‌

दोनों शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मंत्री बंशीधर भगत और कुलपति सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के हाथों शिक्षकों को सम्मानित किया गया 

error: Content is protected !!