चमोलीः यहां भोटिया जनजाति के ग्रामीणों को दिया दन, कालीन बनाने का प्रशिक्षण–

by | Oct 10, 2022 | चमोली, जागरुकता, स्वरोजगार | 0 comments

निसबड़ की ओर से दिया गया प्रशिक्षण बनेगा स्वरोजगार का मजबूत आधार– 

गोपेश्वरः  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संकल्प योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा गोपेश्वर के नैग्वाड़ में दन, कालीन के साथ ही धूपबत्ती, अगरबत्ती व पूजा सामग्री पर आधारित 28 दिवसीय उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 10 अक्टूबर को हुआ।

नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर के नैग्वाड़ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की गुणवत्ता की सराहना करते हुए सुदूर क्षेत्र में निवासरत जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वरोजगार और रोजगार के अवसर के रूप में महत्वपूर्ण होंगे।

निसबड़ की निदेशक डा. पूनम सिन्हा ने कहा कि संस्थान अंतिम छोर में बैठे युवाओं को भी उद्यम के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है। संस्थान के मुख्य परामर्शदाता प्रभाकर बहुगुणा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को स्वयं सहायता समूह और केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

प्रशिक्षण में 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, इस मौके पर तकनीकी प्रशिक्षण विनीता परमार, कार्यक्रम निदेशक प्रभाकर बहुगुणा, कार्यक्रम समन्वयक इंदु भट्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, मनीष परमार, नंदी राणा आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!