दीर्घायु की कामनाः बेहद खास होने वाला है इस बार का करवा चौथ–

by | Oct 12, 2022 | आस्था, चमोली, संस्कृति | 0 comments

सुहागिन निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु की करती हैं कामना, पढ़ें क्या रहेगा इस बार खास–

– इस साल करवा चौथ का व्रत बृहस्पतिवार को यानि 13 अक्टूबर को होगा। इस साल का करवा चौथ बेहद खास होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार इस बार करवा चौथ पर दुर्लभ व शुभ योग बन रहा है, जिसमें पूजा करने पर सुहागिनों को खूब लाभ मिलेगा. करवा चौथ के दिन ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे। 

करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. सुहागिन स्त्रियों के लिए करवा चौथ का व्रत महत्वपूर्ण कहा जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं.

इस साल करवा चौथ का व्रत और पूजन गुरुवार 13 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. कहा जाता है कि इस दिन किए गए पूजा और व्रत से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. करवा चौथ पर चंद्रमा पूजन का भी विशेष महत्व होता है. चंद्रोदय के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं. 

करवा चौथ तिथि व मुहूर्त

कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 12 अक्टूबर रात 2:00 बजे से शुरू होगा. जोकि अगले दिन 13 अक्टूबर की मध्य रात्रि 3:09 पर समाप्त होगा. करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. 13 अक्टूबर को कृतिका नक्षत्र में शाम 6:41 तक रहेगा और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत होगी. करवा चौथ की पूजा के लिए शाम 06:01 से 07:15 तक का समय सबसे शुभ रहेगा.

error: Content is protected !!