जय बदरीनाथः उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बदरीनाथ धाम– 

by | Oct 13, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

भगवान के श्रीचरणों में अर्पित किया करोड़ों का दान, मन्नत मांगी– 

बदरीनाथः देश के प्रसिद्घ उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे और बदरीनाथ की विभिन्न पूजाओं में प्रतिभाग किया। वे करीब आधा घंटे तक बदरीनाथ की पूजाओं में सम्मलित हुए।

मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुकेश अंबानी का बदरी तुलसी माला भेंट की और बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया।

उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि मुकेश अंबानी ने तीर्थयात्रा की जानकारी भी ली और मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया। बदरीनाथ धाम में करीब आधा घंटे रहने के बाद वे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए। 

error: Content is protected !!