बर्फ की सफेद चादरः चारों ओर से बर्फ से ढका हेमकुंड साहिब–

by | Oct 19, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments


हेमकुंड साहिब की खूबसूरती में आया निखार–

जोशीमठः पिछले कुछ दिनों से हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई, जिससे यहां की खूबसूरती में निखार आ गई है। हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा दस अक्तूबर को बंद हो गई थी। धाम के कपाट बंद होने के दिन भी जमकर बर्फबारी हुई।

हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा इस वर्ष के लिए बंद होने के बाद हेमकुंड साहिब में चारों ओर सन्नाटा है। चारों ओर से पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं।  हेमकुंड की निचली चोटियां भी बर्फ से ढक गई हैं। जिससे यहां का खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा है। हेमकुंड साहिब धाम गोविंदघाट से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी पर सात शिखरों के बीच स्थित है।

हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। हेमकुंड से कुछ ही दूरी पर रेस्क्यू हेलीपेड बनाया जा रहा है। इस हेलीपेड के जरिए असहाय तीर्थयात्री भी हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने पहुंच सकते हैं, साथ ही हेमकुंड साहिब में तबियत खराब होने पर तीर्थयात्री को त्वरित उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा सकता है।

तीर्थयात्रा के आस्था पथ पर गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट यात्रा को सुगम बनाने में जुटी हुई है। इस बार की तीर्थयात्रा संपन्न होने के तुंरत बाद हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट गोविंदधाम और गोविंदघाट में गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं और अन्य जगहों पर सुधारीकरण कार्य में जुट गई है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह ‌बिंद्रा स्वयं इस कार्य की मॉनेटरिंग कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!