पढ़ें अब कब खुलेंगे दोनों धामों के कपाट, शयन आरती और अभिषेक पूजा का कार्यक्रम भी पढ़ें–
गोपेश्वरः प्रतिदिन की तरह बदरीनाथ धाम रात 2.30 बजे खुला, प्रात: 3 बजे अभिषेक पूजा हुई, इसके बाद प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर मंदिर बंद हुआ। अब मंदिर शाम को 5 बजकर 32 मिनट पर खुलेगा।
रात्रि को शुद्धिकरण अभिषेक शाम 6 बजकर 15 मिनट पर होगा। शयन आरती के बाद रात्रि को 9.30 बजे मंदिर बंद होगा। इधर, केदारनाथ धाम में रात्रि महामृत्युंजय पाठ/ अभिषेक 24 अक्टूबर रात्रि 10 बजे हुई, प्रात: 3 से 4 बजे प्रात: तक देव दर्शन हुए।
इसके बाद बालभोग चढाया गया। प्रात: 4 15 मंदिर के कपाट बंद हो गये। अब शाम 5 बजकर 32 मिनट पर मंदिर खुलेगा। साफ सफाई, शुद्धिकरण हवन के बाद 7 बजे भगवान का अभिषेक श्रृंगार, शयन आरती के बाद 8.30 बजे शायंकाल को श्री केदारनाथ मंदिर बंद हो जायेगा।