पूर्व सीएम निशंक ने अपनी बेटियों के संग किए बदरी-केदार के दर्शन– 

by | Oct 26, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों की समस्याएं सुनीं, बदरीनाथ में मंदिर समिति के कर्मचारियों से मिले– 

चमोली/रुद्रप्रयागः पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को केदारनाथ और उसके बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। वे अपनी बेटियों आरुशी और विदुशी के साथ दोनों धामों की तीर्थयात्रा पर पहुंचे। उनके साथ दामाद अभिनव पंत, समधी विनोद पंत और समधन रानी पंत भी मौजूद थे।

डा. निशंक केदारनाथ और बदरीनाथ की विभिन्न पूजाओं में शामिल हुए। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों की समस्याएं सुनीं। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने डा. निशंक को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में चल रहे कार्यों को लेकर सरकार और मंदिर समिति को तीर्थ पुरोहितों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए, साथ ही पुननिर्माण के कार्यों में भी तीर्थ पुरोहितों की रायशुमारी जरुर ली जाए, 

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने जिस प्रतिनिधि को मंदिर समिति की जिम्मेदारी सौंपी है, वह तीर्थ पुरोहितों को साथ लेकर नहीं चल रहा है, उन्हें शीघ्र बदला जाए, अन्यथा तीर्थपुरोहित आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। तीर्थपुरोहितों ने कहा कि बिना उन्हें पूछे मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाई गई है,

अब तीर्थ पुरोहित मंदिर में उस व्यक्ति की मंदिर में नेम प्लेट लगने ही नहीं देंगे, तीर्थ पुरोहितों में मंदिर समिति को लेकर आक्रोश बना हुआ है, इधर, बदरीनाथ धाम में भी डा. निशंक ने अपने परिजनों के साथ भगवान बदरीनाथ की पूजाओं में प्रतिभाग किया। उन्होंने लक्ष्मी मंदिर में भी मत्था टेका। साथ ही बदरीनाथ में मंदिर समिति के कर्मचारियों से भी मुलाकात की। 

error: Content is protected !!