कांग्रेस के प्रदेश नेता बदरीनाथ धाम पहुंचे, बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद शुरू होगी यात्रा–
चमोलीः उततराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ देश के प्रथम गांव माणा से होगा। 7 नवंबर यानि सोमवार से यात्रा का शुभारंभ होगा। रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित अन्य नेता बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरीश भंडारी ने बताया कि सुबह भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद माणा गांव से भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी सहित अन्य नेता शामिल रहेंगे। सोमवार को यात्रा माणा से बदरीनाथ, पांडुकेश्वर से जोशीमठ नगर तक पहुंचेगी।