राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में महकेगी गढ़वाली संस्कृति– 

by | Nov 12, 2022 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

राष्ट्रीय बाल सभा एवं एकीकरण शिविर में प्रतिभाग करने के लिए चार छात्राएं दिल्ली रवाना–

गोपेश्वरः राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल सभा एवं एकीकरण शिविर में उत्तराखंड की ओर से गोपेश्वर बाल भवन की चार छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में देश के विभिन्न भागों के 40 बाल भवन के बच्चे अपनी अपनी वेशभूषा में प्रतिभाग करेंगे।

बच्चे अपनी संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान और बोली-भाषा पर व्याख्यान में भी हिस्सा लेंगे। इस वर्ष बाल भवन में सशक्त भारत विषय पर बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। बाल भवन के निदेशक विनोद रावत के नेतृत्व में शनिवार को उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था नेगी, कृतिका नेगी, प्रियांशी पुंडीर, अनुष्का चौहान और शिक्षिका सुष्मिता नौटियाल दिल्ली रवाना हो गए हैं।

दिल्ली बाल भवन में बच्चे नंदा लोक जागरण पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने खुशी जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो साल तक बाल भवन में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। इस बार राष्ट्रीय बाल भवन में अनेकों राज्यों से पहुंचने वाले बच्चे अपनी संस्कृतियों का प्रदर्शन कर सशक्त भारत का सपना साकार करेंगे। 

error: Content is protected !!