इन वन्य जीवों ने कर दिया ग्रामीणों का जीना हाराम, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन आया आगे–
गोपेश्वर। पर्वतीय क्षेत्रों में बंदर और लंगूरों ने आम लोगों का जीना हाराम कर दिया है। बंदर अब घरों में भी घुसने लगे हैं। बंदरों और लंगूरों के अत्यधिक उत्पात से कई ग्रामीणों ने अपनी कृषि योग्य भूमि पर बंजर डाल दी है।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने सरकार से पर्वतीय क्षेत्रों में अभियान के तहत बंदरों और लंगूरों को खदेड़ने की मांग की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसवंत लाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ह। उन्होंने कहा कि बंदरों और लंगूरों की डर से ग्रामीणों का कृषि और उद्यानीकरण से मोह भंग हो रहा है।
ये इंसानों पर भी हमला कर रहे हैं। यही स्थिति रही तो भविष्य में लोगों को रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। लिहाजा इन जानवरों से अतिशीघ्र लोगों को निजात दिलाया जाए। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी सहित संपूर्ण उत्तराखंड राज्य में बंदरों और लंगूरों का आतंक बना हुआ है।
जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन वन्यजीवों से लोगों को छुटकारा देने क लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए।