मुख्यमंत्री ने किया कोठगी गांव में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास– 

by | Nov 14, 2022 | रूद्रप्रयाग, शिक्षा | 0 comments

रुद्रप्रयाग के साथ ही अन्य जनपदों के छात्र-छात्राएं कर सकेंगे मेडिकल की पढ़ाई, रोजगार भी बढ़ेगा–  

रुद्रप्रयागः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को भूमि पूजन के साथ रुद्रप्रयाग जनपद के कोठगी गांव में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष पंवार जी के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोठगी गांव में 20 करोड़ 44 लाख की लागत से बनने वाले इस नर्सिंग कॉलेज से स्थानीय सहित अन्य जनपद के युवाओं को भी मेडिकल की पढ़ाई करने का लाभ मिलेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार का लाभ् भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही नर्सिग कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा।

नर्सिंग कॉलेज निर्माण की जिम्मेदारी ब्रिडकुल को सौंपी गई है। कार्यदाई संस्था द्वारा नर्सिग कॉलेज का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है। कोठगी गांव में समीपवर्ती गांवों के ग्रामीण भी मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।   

error: Content is protected !!