आरोपी ने छह माह पहले जंगल में फांस लगाकर मारा था गुलदार–
गोपेश्वरः चमोली पुलिस नशा और वन्य जीव तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के तहत पुलिस की एसओजी टीम ने एक युवक को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने छह माह पहले जंगल में फांस लगाकर गुलदार को मारा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी टीम शुक्रवार को पोखरी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने वन विभाग की नर्सरी के पास संदिग्ध दिखने पर अभियुक्त भरत सिंह (36 साल) निवासी ग्राम किलोंडी नारायण, पोस्ट बछेर जिला चमोली को रोका।
चेकिंग के दौरान उसके पास एक वन्यजीव की खाल दांत सहित बरामद हुई। खाल बरामद होने पर वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। वन दरोगा डबल सिंह ने खाल का परीक्षण कर उसे गुलदार की खाल बताया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने छह महीने पहले जंगल में फांस लगाकर गुलदार को मारा था। खाल निकालने के बाद जंगल में ही अपनी छानी के पास उसे दफना दिया। वन विभाग की टीम गुलदार के अवशेष अंगों को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, कांस्टेबल मनमोहन, चंदन नागरकोटी व संजय बलूनी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने और केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ इंद्रजीत सिंह नेगी ने प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।