परियोजना प्रभावित महिलाओं और किशोरियों को किया जागरुक–
पीपलकोटीः टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वीपीएचईपी पीपलकोटी परियोजना के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चलाए जा रहे अभियान सहेली के तहत सोमवार को परियोजना प्रभावित ग्राम जैसाल में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ ज्योति मोहन एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीलम हटवाल, शैफाली राय, गौरव चौधरी और चंद्रकला देवी के मार्गदर्शन में महिलाओ और लड़कियों को मासिक धर्म, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं लिंग संवेदीकरण के प्रति जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम जैसाल की करीब 30 महिलाओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो इत्यादि दिखाकर महिलाओं को जागरुक करने का प्रयास किया गया। टीएचडीसी प्रशासन की तरफ से सभी महिलाओ को सैनिटरी पैड, डस्टिंग पाउडर तथा हाइजिन वॉश सहित सैनिटरी किट भी वितरीत की गई। टीएचडीसी के जनसंपर्क विभाग के हवाले से बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं एवं समाज में लिंग संवेदीकरण के प्रति जागरुकता फैलाना है।
साथ ही महिलाओं को अपने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति और संवेदनशील बनाना है। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इससे जुड़े प्रयास कर रहा है। सहेली की शुरुआत लगभग आठ माह पहले की गई थी और अब तक परियोजना प्रभावित गांवों की लगभग पंच सौ से अधिक महिलाएं एवं बालिकाये इस प्रकार के सत्रों से लाभान्वित हो चुकी हैं तथा उनमें सैनिटरी किट बांटी जा चुकी है।
सहेली के अतिरिक्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करते हुए मायापुर में सिलाई केंद्र जैसी योजनाएं भी चल रही हैं। इसके अतिरिक्त टीएचडीसी के अलकनंदापुरम सियासैण परिसर में चल रही डिस्पेंसरी परियोजना प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रही है।