चमोलीः अगले साल की चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन ने अभी से कमर कसी– 

by | Dec 1, 2022 | चमोली, चारधाम | 0 comments

डीएम हिमांशु खुराना ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश– 

गोपेश्वरः जनपद में चारधाम यात्रा सिस्टम को सुदृढ़ एवं मजबूत करने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांश खुराना ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पिछले यात्रा अनुभवों और मौजूदा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और यात्रा सिस्टम को सशक्त करने के लिए सभी के सुझाव लिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में यात्रा मार्गो में श्रद्वालुओं को सभी प्रकार की सुविधाओं और व्यवस्थाओं में सुधार करना होगा। उन्होंने पूरे यात्रा सीजन के लिए एक समर्पित सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया।

बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड यात्रा मार्ग में प्रमुख स्थानों पर वाटर एटीएम की व्यवस्था करने को कहा। यात्रा मार्ग पर स्थायी शौचालय स्थापित करने के लिए एसडीएम को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनजमेंट, पार्किंग, आवास, भोजन, पानी, शौचालय एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ करने को कहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, सीएमओ डा.राजीव शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, गुरूद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, बीकेटीसी के सीओ योगेन्द्र सिंह सहित यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!